आज के दौर मे मनुष्य को जिस सबसे खौफनाक ,खतरनाक आफत का सामना करना पड़ सकता है वो है एक परमाणु -बम हमला, ज़रा सोचिए अगर आपके शहर पर परमाणु -बम गिरा दिया जाए, तो आप क्या करेंगे??? आप ज़िन्दा बच सक्ते है, मगर कैसे? ??
जानिये इस लेख में
परमाणु बम हमले का खतरा कहाँ है
दुनिया मे इस समय 15,000 के आसपास परमाणु हथियार मौजूद है। जिन देशों मे परमाणु बम हमले का सबसे ज़्यादा खतरा है वो राष्ट्र यह हैं-
इस्के अलावा रूस और अमरीका भी परमाणु बम का निशाना बन सकते हैं, देश की राजधानी, महत्वपूर्ण सैन्य छावनियाँ, बड़े शहर और ज़्यादा आबादी वाले इलाके परमाणु हमले का पहला निशाना होते हैं।
हालात पर नज़र रखे:-
- दक्षिण कोरिया
- उत्तर कोरिया
- पाकिस्तान
- भारत
- इज़्राईल
- ईरान
इस्के अलावा रूस और अमरीका भी परमाणु बम का निशाना बन सकते हैं, देश की राजधानी, महत्वपूर्ण सैन्य छावनियाँ, बड़े शहर और ज़्यादा आबादी वाले इलाके परमाणु हमले का पहला निशाना होते हैं।
हालात पर नज़र रखे:-
परमाणु हमला युद्ध मे हमेशा आखरी विकल्प होता है और अपने देश और विदेश के घटनाओं से हमेशा परिचित रहें... भारत पर मुख्य पाकिस्तान से परमाणु हमले का खतरा है तो भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर कड़ी नजर रखें।
पनाह गाह (शरण लेने का स्थान या शेल्टर)
आप परमाणु हमले और उसके असरात से सिर्फ इस हालत मे ही बच सकते है, यदि आपके पास एक मज़बुत और सुरक्षित पनाह गाह मौजूद हो।
बेहतरीन पनाह गाह ज़मीन से कम से कम 10 फीट नीचे तलघर कि समान होगी, ज़मीन पर भी पनाह गाह बनाई जा सकती है, फिर भी वह होने वाली सारी बरबादी को नही रोक सकेगी, ज़मीन पर बनाई जाने वाली पनाह गाह इमारती पत्थरों से बनाई जानी चाहिए, यदि सामान्य ईंटें और काँक्रीट का उपयोग करना हो तो फिर ईंटों कि एक के बजाए चार परतें लगाई जाएं,
पनाहगाह में आवश्यक सामान
अपने तलघर (पनाहगाह) मे हर समय इतना सामान स्टोर रखें जो 2 से 3 सप्ताह के लिये काफी हो,
पनाह गाह (शरण लेने का स्थान या शेल्टर)
आप परमाणु हमले और उसके असरात से सिर्फ इस हालत मे ही बच सकते है, यदि आपके पास एक मज़बुत और सुरक्षित पनाह गाह मौजूद हो।
बेहतरीन पनाह गाह ज़मीन से कम से कम 10 फीट नीचे तलघर कि समान होगी, ज़मीन पर भी पनाह गाह बनाई जा सकती है, फिर भी वह होने वाली सारी बरबादी को नही रोक सकेगी, ज़मीन पर बनाई जाने वाली पनाह गाह इमारती पत्थरों से बनाई जानी चाहिए, यदि सामान्य ईंटें और काँक्रीट का उपयोग करना हो तो फिर ईंटों कि एक के बजाए चार परतें लगाई जाएं,
पनाहगाह में आवश्यक सामान
अपने तलघर (पनाहगाह) मे हर समय इतना सामान स्टोर रखें जो 2 से 3 सप्ताह के लिये काफी हो,
आवश्यक सामान सूची
1) 1 एक टन पैक खाना जिसमें मांसाहार कि कोई वस्तु शामिल ना हो, बल्कि सब्जियां, फल हो ताकी food poisoning से ज़्यादा होने वाली मुसीबत से बचा जा सके,
2) डिस्टिल्ड या मिनरल वाटर कि बोतलें,
3) पानी का एक बडा टैंक जो नहाने के काम आएगा।
4) एक रेडियो (क्योंकि आपका स्मार्ट फोन,एवं मोबाइल परमाणु बम के पहेले झटके के बाद नाकारा और बेकार हो जाएगा) .
5) कपड़ों के एक्स्ट्रा जोड़े,
6) किताबें, जो कई दिन ज़मीन के नीचे आपको गुज़ारने मे आपकी साथी रहेगी।
7) First Aid किट
8) दवाइयां, जिनमें बुखार, सरदर्द, जिस्म दर्द की गोलियां, नींद की गोलियां भी क्योंकि आप उस परमाणु हमले के बाद ठीक से सो नही पाएंगे।
9) कई सारी बॅटरीज़ जो फुल चार्ज हो या फिर बिजली का किसी प्रकार का इंतेज़ाम और टार्च.
10) पोटॅशियम आयोडाइट कि गोलियां, (धमाके के पहेले दिन इस्तेमाल करें )
11) पेंसेलीन पोटाशियम ,पेन किल्लर ,सेफ्टिक अॅनटी सेप्टिक स्प्रे, यदि परमाणु हमला होजाए??
1) 1 एक टन पैक खाना जिसमें मांसाहार कि कोई वस्तु शामिल ना हो, बल्कि सब्जियां, फल हो ताकी food poisoning से ज़्यादा होने वाली मुसीबत से बचा जा सके,
2) डिस्टिल्ड या मिनरल वाटर कि बोतलें,
3) पानी का एक बडा टैंक जो नहाने के काम आएगा।
4) एक रेडियो (क्योंकि आपका स्मार्ट फोन,एवं मोबाइल परमाणु बम के पहेले झटके के बाद नाकारा और बेकार हो जाएगा) .
5) कपड़ों के एक्स्ट्रा जोड़े,
6) किताबें, जो कई दिन ज़मीन के नीचे आपको गुज़ारने मे आपकी साथी रहेगी।
7) First Aid किट
8) दवाइयां, जिनमें बुखार, सरदर्द, जिस्म दर्द की गोलियां, नींद की गोलियां भी क्योंकि आप उस परमाणु हमले के बाद ठीक से सो नही पाएंगे।
9) कई सारी बॅटरीज़ जो फुल चार्ज हो या फिर बिजली का किसी प्रकार का इंतेज़ाम और टार्च.
10) पोटॅशियम आयोडाइट कि गोलियां, (धमाके के पहेले दिन इस्तेमाल करें )
11) पेंसेलीन पोटाशियम ,पेन किल्लर ,सेफ्टिक अॅनटी सेप्टिक स्प्रे, यदि परमाणु हमला होजाए??
कैसे पहचानें परमाणु हमला हुआ है
किसी भी आपघात या हमले कि स्थिति मे ज़िन्दा बच जाने का पहला उसूल यह है कि अपने दिमाग को ठंडा रखे और अपने आपको काबू मे रखें, परमाणु हमला होने ले एक सेकंड के पश्चात आपको एक ज़ोरदार और भयानक धमाके कि आवाज़ सुनाई देगी, और फौरन प्याज़ कि शकल का एक कई मील उंचा धुवें का तुफान नज़र आएगा, फौरन समझ जाइये कि यह परमाणु हमला है,
किसी भी आपघात या हमले कि स्थिति मे ज़िन्दा बच जाने का पहला उसूल यह है कि अपने दिमाग को ठंडा रखे और अपने आपको काबू मे रखें, परमाणु हमला होने ले एक सेकंड के पश्चात आपको एक ज़ोरदार और भयानक धमाके कि आवाज़ सुनाई देगी, और फौरन प्याज़ कि शकल का एक कई मील उंचा धुवें का तुफान नज़र आएगा, फौरन समझ जाइये कि यह परमाणु हमला है,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
It's all about friendly conversation here at Small Review :) I'd love to hear your thoughts!
Be sure to check back again and check & Notify Me & just after the comment form because I do make every effort to reply to your comments here.
Spam WILL be deleted.