पिछले डेढ़-दो दशकों से लगातार हो रहे आव्रजन और फ़्रांस में हुए जेहादी उन्मादी प्रदर्शनों से हतप्रभ अमेरिकियों और यूरोप को धीरे-धीरे ही सही ये डर हो गया था कि कहीं इस्लाम दुबारा जाग न उठे और उनके लिये सियासी खतरा न बन जाये और फिर कहीं यूरोप पर दुबारा हमलावर न हो जाये इसलिये पश्चिमी दुनिया ने बड़ी समझदारी से काम लिया और उन्होंने पहला काम ये किया कि इस्लामी दुनिया से कर्नल गद्दाफी, सद्दाम, तालिबान, बिन-लादेन जैसे चेहरों को सामने कर दिया जो बाकी दुनिया तो क्या खुद उनके अपने मुल्कों के लिये नफरत के पर्याय थे और सारी दुनिया को बताया कि इस्लाम का असली चेहरा तो यही है जो तुम कर्नल गद्दाफी, सद्दाम, तालिबान, अल-कायदा और बिन-लादेन में देख रहे हो. उनके इस बात पर मुस्लिम विश्व को चाहिये ये था कि वो सामने आकर कहते कि हमारा चेहरा तालिबान, अल-कायदा और बिन-लादेन नहीं है पर मुसलमान यहाँ चूक गये और इनके समर्थन में छाती कूट-कूट कर इन्होने पूरी दुनिया में इस तथ्य को स्थापित करवा दिया कि हमारी पूरी उम्मत ही खबिसों की है और सिवाय वहशत, दरिंदगी और उन्माद हमें और कुछ आता ही नहीं है.
पश्चिमी विश्व को चाहिए यही था कि मुस्लिम विश्व खुद को तालिबान, अल-कायदा और बिन-लादेन जैसों को साथ खड़ा दिखाये, जब मुस्लिम ये गलती कर बैठे तो उन्होंने मुस्लिमों को उनके घरों में घुस के ठोकना शुरू किया, दुनिया ने उन्हें ठुकता तो देखा तो बजाये विरोध करने के कहा, ठीक करते हो, ये हैं ही खबीस लोग....और मारो.
अमेरिकी और ईसाई चर्च की बरसों की मेहनत और कोशिश पर बराक "हुसैन" ओबामा पानी फेर रहा था और हिलेरी से भी उन्हें वैसी ही आशंका थी इसलिये इस बार अमेरिका ने कोई गलती नहीं की और ट्रम्प को चुन लिया इस उम्मीद में कि ये शख्स उन्हें one day islam will dominate the world के खौफ से उबारेगा. इस उम्मीद में भी ट्रम्प चुने गये कि राजनैतिक इस्लाम की अगर कब्र खोदनी है तो ट्रम्प चाहिये, अपने ईसा और ईसाईयत के साथ रहना और जीना है तो ट्रम्प चाहिए.
ट्रम्प का आगमन विश्व को बहुत बड़े बदलाव की ओर ले जायेगा, ईसाई और इस्लामी विश्व फिर से आमने-सामने होंगी. क्रुसेड फिर होगा.चार साल बाद अगला कार्यकाल भी चाहिये इसलिये ट्रम्प 'घर में घुस कर मारो' की अमेरिकी परंपरा को दुगुनी गति देंगे, इजरायल तो खैर तैयार है ही, सऊदी अरब समझदार है इसलिये वो इस्लाम का मोह छोड़कर अपनी राष्ट्रीयता संभालेगा, हमारी यानि भारत की भूमिका दर्शक- दीर्घा में बैठकर खुशी का मौन इजहार करने तक सीमित रहेगी, बचे पाकिस्तान जैसे फर्जी इस्लाम वाले तो वो अब बुरी तरह रगड़े जायेंगे.
खैर कहना इतना ही है कि आपने पूरी दुनिया में अपने खिलाफ खुद ही नफरतों की जो फिजा पैदा की है उसके कीचड़ में आपको अब लोटना पड़ेगा. सद्दामों और बिन-लादेनों के लिये छाती कूटने की सजा तो खैर मिलेगी ही. डोनाल्ड जॉन ट्रम्प आपकी ही पैदाइश है तो अब भुगतना भी आपको ही पड़ेगा.
खुदा खैर करे...शुभकामनाएं
~ अभिजीत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
It's all about friendly conversation here at Small Review :) I'd love to hear your thoughts!
Be sure to check back again and check & Notify Me & just after the comment form because I do make every effort to reply to your comments here.
Spam WILL be deleted.